बिहार: विधान परिषद के 9 नव निर्वाचित MLC का भी लिया जाएगा सैंपल, सभापति ने दिलाई थी शपथ

पटना
बिहार विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह के निकट सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों का सैम्पल लेने के लिए सिविल सर्जन पटना को निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन पटना द्वारा नव निर्वाचित 9 विधान पार्षदों के सैम्पल लेने के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है। ये टीम जो विधान पार्षद पटना से बाहर हैं, उनका भी सैम्पल लेगा। गौरतलब है कि 1 जुलाई को नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को सदस्यता ग्रहण कराने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सभापति सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की रिपोर्ट निगेटिव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जांच में कोरोना मुक्त पाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने स्वयं पहल कर अपनी और अपने नजदीक रहने वाले पदाधिकारियों की कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी। दरअसल विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ अवधेश नारायण सिंह भी शामिल हुए थे। इस कारण मुख्यमंत्री ने अपनी जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को इसकी पुष्टि की। साथ ही मुख्यमंत्री आवास में लिए गए सभी 16 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।  विधान परिषद में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई राजनेता शामिल हुए थे। सूत्रों के अनुसार इसके आधार पर विप सभापति अवधेश नारायण सिंह के निकट संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया था। अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार जांच में श्री चौधरी और मोदी भी संक्रमित नहीं पाए गए हैं। इन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। डाक्टरों की टीम ने कुल 80 सैम्पलों को एकत्र किए गए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *