बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने पटवारी को किया निलंबित

भोपाल/मुरैना
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जहां ग्रामीणों को समस्यओं का सामना करना पड़ा रहा है। मुरैना जिले के जौरा में एक पटवारी को बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही बरते पर एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। उन पर समय पर गांव वालों की मदद नहीं करने और बाढ़ राहत कार्यों में लापरवाही बरते का आरोप है।

दरअसल, मुरैना जिले में चंबल नदी उफान पर है। चंबल नदी के किनारे बसे तिदोखर गांव के पास नदी का पानी भरने से करीब 300 वनवासी बाढ़ के पानी में फंस गए थे। जिसकी सूचना जौरा अनुभाग के एक पटवारी पटवारी सोबरन सिंह गोले को दी, लेकिन पटवारी ने संतोषजनक जबाव नहीं दिया और कहा यह तो हर साल का काम हैं।

इस घटना की जानकारी मिलने पर अनुविभगिय अधिकारी (राजस्व) नीरज शर्मा ने पटवारी सोबरन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बाढ़ में फंसे वनवासियों को राहत और बचाव दल ने मोटरबोट की मदद से सुरक्षित निकाल कर राहत शिविर में पहुंचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *