बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 93 और निफ्टी 40 अंक गिरकर खुला

नई दिल्ली
आज को कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स  36,631.57  अंक 93.85 यानि  -0.26  प्रतिशत  गिरकर पर और निफ्टी  40.30 अंक यानि  0.36  प्रतिशत  गिरकर 11,017.90 पर खुला। कल के कारोबार के अंत में सेंसेकस 89.32  अंक यानि 0.24   प्रतिशत  बढ़कर 36,725.42  पर और निफ्टी  1.05  अंक यानि  0.01%  प्रतिशत  बढ़कर  11,054.05  पर बंद हुआ। 

बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही है। निफ्टी और बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा सेशन भी देखने को मिला लेकिन फिर निचले स्तर से खरीदारी से बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। आज सेंसेक्स में करीब 90 अंकों की बढ़त आई है। वहीं निफ्टी सपाट लेकिन हरे निशान में बंद हुआ है। पीएसयू बैंक शेयरों ने आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते बैंक निफ्टी भी आज 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। हालांकि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज बिकवाली का दबाव रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *