बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्‍स 38,800 के पार

मुंबई

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख देखने को मिला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 38 अंकों की मजबूती के साथ 38,805 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,667 पर खुला. बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 161 अंक या 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 38,767.11 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 47 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 11,644 के स्‍तर पर रहा.

किन शेयरों में रही तेजी

शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, टीसीएस, एचसीएल, वेदांता, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्‍टील, इंडस्‍इंड बैंक, एसबीआईएन और पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी रही. टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 5 फीसदी तक की बढ़त है जबकि कोल इंडिया के शेयर 3 फीसदी और टीसीएस 2.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते देखे गए.

बीते शुक्रवार को टीसीएस के नतीजे आए थे. टीसीएस को पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6,904 करोड़ रुपये रहा था. जबकि पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान उसका शुद्ध लाभ 21.9 फीसदी की वृद्धि के साथ 31,472 करोड़ रुपये हो गया जबकि राजस्व 19 फीसदी बढ़कर 1,46,463 करोड़ रुपये रहा.

वहीं आईटी सेक्‍टर के शेयर इन्‍फोसिस के नतीजों में घाटा हुआ और इसका असर शेयर पर भी दिखा. इन्‍फोसिस के शेयर करीब 3 फीसदी तक लुढ़क गए. इन्‍फोसिस का वित्त वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में  शुद्ध लाभ 10.5 फीसदी बढ़कर 4,078 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 3.9 फीसदी घटकर 15,410 करोड़ रुपये रहा.

एशियाई बाजार का हाल

एशियाई बाजार की बात करें तो पिछले सप्ताह के अंत में वॉल स्ट्रीट की ठोस बढ़त के बाद जापान के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले.  सुबह 9.15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 5.45 बजे) 225 इश्यू निक्केई शुक्रवार के मुकाबले 250 अंकों यानी 1.14 फीसदी की मजबूती के साथ 22,120 पर रहा.  सुबह शुरुआती कारोबार में बैंक, मेटल और माइन से जुड़े शेयरों में सबसे अधिक बढ़त देखी गई.

रुपये का हाल

बैंकों एवं निर्यातकों की डॉलर मांग बढ़ने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे गिरकर 69.24 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये पर दबाव रहा. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 69.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *