प्रदेश का बजट 10 जुलाई तक होगा तैयार, वित्त महकमा कर रहा विभागों की समीक्षा

भोपाल
वित्त विभाग बजट को अंतिम रूप देने की तैयारियों में जुटा है। इसके लिए वित्त विभाग के अफसरों द्वारा विभागवार बैठकें करके बजट में शामिल योजनाओं के  प्रावधान निश्चित किए जा रहे हैं। वित्त विभाग इस बजट को 10 जुलाई के पहले कम्प्लीट कर उसे प्रकाशन के लिए भेजेगा। इस अवधि तक वित्त मंत्री का बजट भाषण भी तैयार कर लिया जाएगा।  कोरोना संक्रमण के चलते ठप पड़ी राजस्व वसूली के बीच राज्य सरकार का वित्त महकमा वर्ष 2020-21 के मार्च के पहले सरकार बदल जाने के हालातों के चलते राज्य सरकार चालू साल का वित्तीय बजट नहीं ला पाई थी। इसके बाद रही सही कसर कोरोना महामारी ने पूरी कर दी और तीन माह के लिए लेखानुदान पारित कर सरकार ने कामकाज पूरा किया है। अब जबकि 20 जुलाई से विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र होने का फैसला हो गया है तो वित्त विभाग के अफसर बजट को अंतिम रूप देने की कार्ययोजना पर तेजी से काम कर रहे हैं। इसके लिए विभागों की समीक्षा और उनके बजट की तिथिवार मंत्रणा के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उस पर विमर्श का दौर जारी है। सूत्रों का कहना है कि 8 से 10 जुलाई तक वित्त विभाग चालू साल के बजट की पुस्तिका प्रकाशन के लिए भेज देगा। इसके पहले यह भी तय कर लिया जाएगा कि वित्त मंत्री अपने बजट भाषण में क्या नई घोषणा करेंगे और कौन सी नई योजनाओं शिवराज सरकार लाएगी। हालांकि केंद्र सरकार ने यह निर्देश दे रखे हैं कि चालू साल में कोई नई योजना शुरू नहीं की जाएगी।

वित्त मंत्री का इंतजार
वित्त विभाग के अफसरों के मुताबिक अभी वित्त मंत्रालय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास है। मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद अभी चल रही है। इसलिए विभाग को वित्त विभाग के मंत्री का भी इंतजार है। जो भी वित्त मंत्री बनेंगे, उन्हें विभाग की नई योजनाओं और अन्य गतिविधियों को समझने के लिए कम से कम दस से पंद्रह दिन के समय की जरूरत होगी। इसके बाद वे बजट भाषण की बारीकी को समझ पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *