प्रतिभाओं का सम्मान करेगी लाल बहादुर शास्त्री सम्मान समारोह समिति

 

2 अक्टूबर को स्थानीय पूजा लाज में होगा सम्मान समारोह

छिंदवाड़ा।लाल बहादुर शास्त्री सम्मान समारोह समिति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिभाओं का सम्मान करेगी।स्थानीय पूजा लाज में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में उक्त सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।समारोह की तैयारियों के लिए रविवार को पूजा लॉज में बैठक संम्पन्न हुई।समिति के संयोजक श्री जयचंद जैन जी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं के नाम चयनित किये जा रहे है।आज समिति सदस्यों की बैठक में  महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।जिसमे कई प्रस्तावो पर चर्चा हुई।समिति द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों,मध्यप्रदेश बोर्ड के साथ सीबीएससी के विद्यार्थियों को भी इस बार शामिल किया गया है।कृषकों एवं वृक्षारोपण करने वालो का सम्मान,सैनिकों का सम्मान,बुजुर्गों का सम्मान सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।आज की बैठक में जयचंद जैन,जयशंकर शुक्ल,मधुकरराव ठेंगे,शांतकुमार जैन,अजय ठाकुर,नरेंद्र साहू,कुबेर जैन,परमानंद जैन,संदीपसिंह चौहान, अनिल वैभव,आलोक जैन,कवि जैन,अनिल साहू,शंकर नायक,पीएल साहू,नीलेश जैन,संजीव जैन,संजीव मालवीय,संतोष साहू,प्रफुल्ल कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *