पर्रिकर बोले- राफेल पर राहुल ने झूठ बोला, कर रहे ओछी राजनीति

नई दिल्ली 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। दिल्ली में यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि राफेल मुद्दे के कारण पीएम नरेंद्र मोदी को रातों को नींद नहीं आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने राफेल डील को बदलते समय रक्षा मंत्री से भी नहीं पूछा था। राहुल ने कहा, 'मैं कल पर्रिकर जी से मिला था। पर्रिकर जी ने स्वयं कहा है कि डील बदलते समय PM ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था।' 

पर्रिकर का पलटवार, राफेल पर चर्चा नहीं हुई 
उधर, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष के आरोप पर पलटवार किया है। बुधवार को उन्होंने एक पत्र के जरिए राहुल के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे काफी निराशा हुई कि आपने (राहुल गांधी) इस मुलाकात को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया। आपने मेरे साथ 5 मिनट बिताए। इस दौरान न तो आपने राफेल का कोई जिक्र किया और न हमने इससे संबंधित कोई चर्चा की।' 

कल पणजी में मिले थे राहुल-पर्रिकर 
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को पणजी में सीएम दफ्तर में जाकर बीमार मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी। कैंसर की बीमारी से लड़ रहे पर्रिकर सक्रिय हैं और सरकारी कामकाज में हिस्सा ले रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर इसे निजी मुलाकात बताया था और कहा था कि गोवा के सीएम को शीध्र स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद करते हैं। 

बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, 'राफेल पर हमने 3-4 सवाल पूछे…. कभी यूं देखे, कभी इधर देखे, कभी उधर देखे, कभी यहां देखे लेकिन आंख में आंख नहीं मिला पाए चौकीदार।' उन्होंने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी जी मैं जानता हूं कि रात को आपको नींद नहीं आ रही है। मैं जानता हूं कि जब आप रात को सोते हैं तो आपको अनिल अंबानी का फोटो दिखाई देता है। मैं जानता हूं कि जब आप सोते हैं तो राफेल हवाई जहाज का फोटो दिखाई देता है। जब आप सोते हैं आपको देश के वायुसेना के शहीदों की तस्वीर दिखाई देती है।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *