पति के बचाव में उतरी विधायक रामबाई, कहा- मामले की CBI जांच होनी चाहिए

दमोह
कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड का मामला दिनप्रतिदिन लंबा खिंचता चला जा रहा है। हालांकि घटना एक सप्ताह से ऊपर हो गया है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली के खाली है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ा दी है। वहीं बसपा विधायक रामबाई ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, 'उनके पति गोविंद सिंह और देवर चंदू सिंह से रोज बात होती है। अगर आईजी मुझे लिखकर दें कि सीबीआई जांच कराएंगे तो मैं दोनों को पेश करा दूंगी।' 

बता दें कि, कांग्रेस नेता के हत्याकांड का आरोप बसपा विधायक के पति व देवर पर है। बसपा विधायक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना है, मगर पुलिस दिखा नहीं रही है। उन्होंने कहा कि, 'मेरे घर रोज पुलिस आ रही है, बच्चे परेशान हैं। अगर मेरे साथ कुछ होता है तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।'

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक आरएस बेलबंसी ने शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ पथरिया विधायक रामबाई के सभी ठिकानों पर छापा मारा। जिसमें बसपा विधायक के सागर नाका स्थित निवास, हिनौता, बांसा और फार्महाउस पर पुलिस टीम के साथ छापा मारा। वहीं डीआईजी दीपक वर्मा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने की हर संभव कोशिश जारी है। इनाम की राशि 10-10 हजार से बढ़ाकर 25-25 हजार कर दी गई है।

इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर होने से लोगों में आक्रोश है। जिसके चलते शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने भारी रैली निकाली और कांग्रेसी नेता देवेंद्र के पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एसडीएम नाथूराम सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले वारदात के विरोध में शहर की कई समाजें ज्ञापन दे चुकी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *