नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, बिहार मेट्रो समेत इन एजेंडो पर लगी मुहर

 पटना 
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस मीटिंग में कई एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट ने पटना मेट्रो रेल के प्रथम चरण में दो कॉरिडोर के निर्माण की मंजूरी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दी। इसके लिए कैबिनेट ने 482.87 करोड़ भुगतान की स्वीकृति की। कैबिनेट बैठक में इन एजेंडों पर भी लगी मुहर-

ट्रांसप्लांट विभाग में 39 पदों की मंजूरीपीएमसीएच के किडनी
बिहार के 36 सदर अस्पताल में ऑडियो ग्राफर और स्पीच पैथोलॉजिस्ट के 72 पदों के सृजन पर बिहार कैबिनेट ने मुहर लगाई।
स्वास्थ्य विभाग में कई संवर्ग में संशोधन किया गया है।एक्सरे, टेक्निशियन, शल्य कक्ष संवर्ग में संशोधन को मंजूरी दी गई है।
बिहार पंचायत सेवा का पुर्नगठन किया गया है जिसमें 303 पदों का सृजन किया गया है।
आईजीआईएमएस को लगभग 77 करोड़ के अनुदान पर कैबिनेट से मंजूरी मिली है।
समाज कल्याण विभाग में 1465 पदों का सृजन किया गया है।
वेक्टर रोग नियंत्रक पदाधिकारी संवर्ग नियमावली-2019 के गठन पर मंजूरी मिली है।
वृद्धा आश्रम,भिक्षुक आश्रय और बालिका गृह के लिए 9.48 करोड़ रुपए की मंजूरी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *