निशानेबाजी में भविष्य उज्जवल : अंजलि भागवत

मुंबई
शीर्ष निशानेबाज अंजलि भागवत का मानना है कि इस खेल में देश का भविष्य उज्जवल है क्योंकि निशानेबाजों की नयी खेप लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अंजलि ने बीती रात ‘ईटी एज महाराष्ट्र अचीवर्स’ पुरस्कार 2019 में पुरस्कार हासिल करने के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘अब देश में निशानेबाजी परिदृश्य सकारात्मक है क्योंकि सभी युवा निशानेबाजों ने सीनियर वर्ग में अपने संबंधित स्थान ले लिये हैं। 

पूर्व राष्ट्रमंडल चैम्पियन अंजलि 10 मीटर एयर राइफल में दुनिया की नंबर एक निशानेबाज रह चुकी हैं, उन्होंने कहा, ‘‘युवा निशानेबाज विश्व कप, विश्व चैम्पियनशिप और यहां तक कि मुश्किल एशियाई खेलों (जिसमें चीन और कोरिया के शीर्ष स्तर के निशानेबाज मौजूद होते हैं) में भी लगातार स्कोर बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने दबदबा बनाया और लगभग सभी स्पर्धाओं में पदक जीते जिसमें महिलाओं और पुरूषों की राइफल व पिस्टल वर्ग की स्पर्धायें शामिल हैं। इसलिये निशानेबाजी में हमारा भविष्य उज्जवल है और हम 2020 ओलंपिक के लिये उम्मीद लगाये हैं। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *