निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता EOW ऑफिस में दर्ज करा सकते है बयान

रायपुर 
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला (नान) मामले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता 25 अप्रैल को अपना बयान दर्ज करा सकते है. मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश गुप्ता आज ईओडब्ल्यू के ऑफिस पहुंचकर बयान दर्ज करवा सकता हैं. मालूम हो कि अवैध तरीके से फोन टेपिंग के मामले में फंसे एंटी करप्सन ब्यूरो के निलंबित डीजी को पहले 23 को पेश होने नोटिस जारी किया गया था. चुनाव के कारण पेश होना का समय बदलकर 25 अप्रैल किया गया था. अब तय समय के मुताबिक मुकेश गुप्ता अपना बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू ऑफिस आ सकते है. गौरतलब है कि फोन टेपिंग के मामले में ईओडब्ल्यू की स्नेटो रही रेखा नायर से भी पूछताछ हो चुकी है.

बता दें कि फरवरी 2015 में छत्तीसगढ़ में कथित 36 हजार करोड़ रुपये का नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला सामने आया था. तक ईओडब्ल्यू और एसीबी के एडीजी मुकेश गुप्ता थे. प्रदेश में कांग्रेस की पार्टी की सरकार बनने के बाद मामले में नए सिरे से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी की जांच में मुकेश गुप्ता पर नियम के खिलाफ फोन टेपिंग और दूसरे मामलों में संलिप्त होने का आरोप लगा. आरोप के बाद सरकार ने आईपीएस मुकेश गुप्ता को संस्पेंड कर दिया था. इसके बाद गुप्ता ने जांच पर रोक के लिए हाई कोर्ट बिलासपुर में याचिका दायर की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *