ध्वस्त किया RJD का गणित बिहार में मोदी-नीतीश की केमिस्ट्री ने यूं

 
पटना 

लोकसभा चुनाव के परिणामों में आई 'मोदी सुनामी' बिहार को भी ले उड़ी। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने साथ आकर बिहार में महागठबंधन की सोशल इंजिनियरिंग को रौंद डाला। बीजेपी नीत एनडीए ने बिहार की 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज कर लगभग क्लीन स्वीप कर लिया।  

इस बार के लोकसभा चुनावों में एनडीए ने लालू प्रसाद की आरजेडी, RLSP, हम (एस) और वीआईपी पार्टियों के महागठबंधन का सफाया कर दिया। कांग्रेस ने मुस्लिम बहुल किशनगंज सीट को जीतकर महागठबंधन का खाता खोल दिया। बिहार की कुल 40 सीटों में से आरजेडी ने 19 सीटों, कांग्रेस ने 9 सीटों, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी ने 5 सीटों, जीतनराम मांझी की अगुवाई वाली हम (एस) और मुकेश साहनी की अगुवाई वाली वीआईपी ने 3-3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। महागठबंधन ने आरा लोकसभा की एकमात्र सीट सीपीआई (एमएल) के लिए छोड़ दिया था, जहां भी उसे हार ही मिली। 

40 में से 39 पर एनडीए, 1 पर कांग्रेस, RJD को 0 
वहीं बिहार में विजेता बनकर उभरी एनडीए की तरफ से बीजेपी और जेडी (यू) ने 17-17 सीटों पर जीत दर्ज की। राम विलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी ने बाकी बची 6 सीटों पर जीत दर्ज की। बिहार और एलजेपी ने जहां सभी सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं जेडीयू केवल एक सीट पर हारी। बात अगर 2014 में हुए पिछले लोकसभा चुनावों की करें तो बीजेपी और एलजेपी की एनडीए ने 31 सीटें जीती। आरजेडी-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के खाते में 7 सीटें आई थीं। वहीं अकेले लड़ रही जेडी (यू) को 2 सीटें मिली थी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *