थाइलैंड में एक तीन पैरवाले डॉग ने बचाई नवजात बच्चे की जान

  बैंकॉक 
एक 3 पैर वाले कुत्ते ने नवजात बच्चे की जान बचाकर हीरो जैसा काम किया है। थाइलैंड में हुई इस घटना में लोग डॉग की खूब तारीफ कर रहे हैं। 15 साल की एक किशोरी मां अपनी गर्भावस्था को लेकर काफी शर्मिंदा थी और उसने पैरंट्स से भी प्रेगनेंट होने की बात छुपाई थी। बच्चे के जन्म के बाद उसने उसे दफनाकर उसने मारने की कोशिश की, लेकिन पिंग पोंग (डॉग) ने उसे देख लिया और आवाज करने लगा। पिंग पोंग की आवाज सुनकर उसके मालिक भी आ गए और आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को जमीन से सुरक्षित निकाल लिया।  
 
मैदान में कचड़े के बीच बच्चे को दबा देखकर पिंग पोंग ने खूब शोर मचाया और उसके आसपास की मिट्टी हटाने की कोशिश करने लगा। स्थानीय लोग शोर सुनकर उस तरफ आए और पैकेट में बच्चे के पैर देख हैरान रह गए। लोगों ने बच्चे को मिट्टी हटाकर निकाल लिया और तुरंत ही अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ बताया। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी मां को अरेस्ट कर लिया गया है और उस पर बच्चे को असहाय हालत में छोड़ने और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। लेफ्टिनेंट कर्नल पानुवत पुटकाम ने एक बैंकॉक पोस्ट को बताया, 'बच्चे की मां नाबालिग है, लेकिन कानून के तहत उस पर मुकदमा चलेगा। ङम उससे बाल अधिकार कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पूछताछ करेंगे। बच्ची के मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच होगी।' 

पिंग पोंग के मालिक ने बताया, 'पिंग पोंग का एक पैर कार से टकराने के बाद खराब हो गया था। हमने उसे हमेशा अपने साथ रखा क्योंकि वह बहुत वफादार और आज्ञाकारी है। मैं जब भी खेतों में अपने जानवर चराने जाता हूं वह मेरी बहुत मदद करता है। उसे पूरे गांव के लोग बहुत प्यार करते हैं। उसने जो किया वह बहुत अच्छा काम है।' 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *