तीन माह बाद चली बसें,पहले दिन यात्रियों का टोटा

रायपुर
शुरू हुआ सड़क का सफर,बस में यात्रा करने वालों को तीन माह बाद राहत मिली है। कोरोना के चलते राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में तीन महीने से बंद निजी यात्री बसें आज से शुरू हो गई हैं। ये बसें रायपुर से धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार, भिलाई-दुर्ग समेत आसपास जिलों के लिए रवाना हो रही हैं। इसी तरह बाकी जिलों की बसें भी यहां पहुंच रही हैं। लेकिन पहले दिन इन बसों में कम यात्री रहे। सोमवार से इन बसों में यात्री कुछ बढ़ सकते हैं।

पंडरी स्थित बस स्टैंड से जगदलपुर और बिलासपुर के लिए पहले बसें रवाना हुई। बाद में सराईपाली, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, गरियाबंद और बस्तर सहित अन्य इलाकों के लिए बसों का संचालन शुरू हुआ। बस आॅपरेटरों ने अभी 10 फीसदी गाडिय़ों के परिचालन का निर्णय लिया है। बस वालों के इस फैसले से जहां पहले हर 5 से 10 मिनट के बीच गाडिय़ां मिल जाती थीं। अब एक-एक घंटे के अंतराल में बसें मिलेंगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आपरेटरों को बस परिचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत आपरेटरों ने तय किया है कि तीन सीटर पर दो सवारी ही बिठाई जाएगी। बीच की सीट खाली रखी जाएगी। इसी तरह दो सीटर वाली लाइन में एक ही सवारी बिठाई जाएगी। यात्रियों को बस में चढऩे से पहले और उतरने के बाद सैनिटाइज किया जाएगा। गाडिय़ों में हर यात्री के लिए मास्क अनिवार्य रहेगा। पहले दिन भी बस संचालन के दौरान उक्त नियमों का पालन यात्रियों से करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *