डेनिस लिलि से आगे निकले नाथन लायन, ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे कामयाब बोलर

लीडस 
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। लायन ने रविवार को हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आउट कर अपने विकेटों की संख्या 356 तक पहुंचा दी। रूट ने 77 रन बनाए। वह लायन की गेंद को फ्लिक करने गए लेकिन गेंद बैड पैड से लगकर विकेटकीपर के कंधे के ऊपर से होती हुई स्लिप की दिशा में गई जहां डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच लपका। इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिलि को पीछे छोड़ा। लिलि ने 70 टेस्ट मैचों में 355 विकेट लिए थे। वहीं लायन ने अपने 89वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 टेस्ट विकेट लिए। वहीं ग्लेन मैक्ग्रा के नाम 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट हैं। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-0 से आगे चल रहा है। इसके साथ ही तीसरे टेस्ट में भी उसकी स्थिति मजबूत नजर आ रही है। इंग्लैंड के सामने लीड्स के इस मैदान पर चौथी पारी में जीत के लिए 359 रनों का टारगेट है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 179 रन बनाए थे लेकिन जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी की मदद से कंगारू टीम ने मेजबानों को सिर्फ 67 रनों पर समेट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 246 रन बनाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *