झारखंड की कुछ योजनाएं लागू करता तो चौथी बार सरकार बना लेता : रमन

रायपुर 
 छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रांची में शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य में लागू योजनाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां कि कुछ योजनाएं छत्तीसगढ़ में लागू की होतीं तो निश्चित तौर पर चौथी बार सरकार बनाने में सफल होता।

इस दौरान उन्होंने एक रुपए में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की योजना की खास तौर पर चर्चा की। झारखंड में जीरो ड्रॉप आउट और पांच नए मेडिकल कॉलेज पर भी रमन ने सीएम को बधाई दी। राज्य में नक्सलवाद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने नक्सलियों को इतना मजबूर कर दिया है कि एक करोड़ का इनामी नक्सली भाग कर तेलंगाना में जाकर सरेंडर कर रहा है।

सड़कों के निर्माण और सुकन्या योजना की भी चर्चा उन्होंने की। कार्यकर्ताओं से एक बार फिर मोदी को सत्ता सौंपने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा होगा और इसमें बाधा डालने वाले बेनकाब होंगे। मंच पर आते ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से मोदी जिंदाबाद के नारे लगवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *