जांजगीर में 130 नग अवैध देसी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर 
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में बीते सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान देसी शराब का अवैध परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पुलिन ने धर दबोच लिया. इस दौरान पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से करीब 130 नग देसी शराब की बोतलें जब्त की हैं. मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, जिले की अकलतरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरलीडीह निवासी गणेश जोगी और उसका साथी राखी नोरगे आसपास के क्षेत्रों में देसी शराब का अवैध परिवहन करते हैं. लिहाजा, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अकलतरा पुलिस की टीम ने अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम तरौद चौक में दबिश देकर गणेश जोगी और राखी नोरगे को रोककर तलाशी ली.

इस दौरान छानबीन करते हुए पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में देसी शराब बरामद की है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांजगीर एसडीओपी जितेंद्र चंद्राकर ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *