छिन्दवाड़ा-कल गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान यातायात व्यवस्था कुछ ऐसी होगी,पढिये।

 

गणेश उत्सव प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर यातायात प्लान इस प्रकार हैं दिनांक 13-09-19 को एवं 14-09-2019 यातायात व्यवस्था।

नंबर 1 वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र
वाहन प्रवेश प्रतिबंधित क्षेत्र पीएलसी से लेकर फवारा चौक जेल तिराहा से लेकर स्वर्गीय अमित सिंह अशोक मानसरोवर तक कोई भी वाहन क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा
नंबर 2सत्कार से लेकर फव्वारा चौक कमानिया से लेकर फव्वारा चौक।
नंबर 3 कमानिया गेट से लेकर फव्वारा चौक।

नंबर 4 जय स्तंभ सब्जी बाजार से लेकर फव्वारा चौक की तरफ *नोट* इन क्षेत्रों में दर्शनार्थी गण पैदल भ्रमण कर सकेंगे रोड को बिना बाधित कर चल सकेंगे।

*नंबर दो नो एंट्री का समय
प्रातः 6:00 बजे से लेकर रात्रि को अग्रिम आदेश तक शहर में कोई भी भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा

नंबर 3 यातायात डायवर्शन पॉइंट।
1 शिवनी रोड का डायवर्शन भारी वाहन बाईपास होते हुए परासिया सर्किल रोड बाय पास में होते हुए बस स्टैंड तक दोपहर 1:00 बजे से सवारी वाहन रेलवे स्टेशन पार्किंग पर आ सकेंगे एवं यात्रियों को लेकर शिवनी की तरफ जा सकेंगे अस्थाई बस स्टैंड
नंबर दो नरसिंहपुर नाका से आने वाले सवारी वाहन खापा भाट पुलिस कार्यालय खजरी चौक से सत्कार होते हुए बस स्टैंड तक जा सकेंगे।

नंबर 3 परासिया रोड से आने वाले वाहन सर्किट हाउस तिराहा से पाशा के 12 तथा सकेंगे एवं यात्रियों को लेकर वापस परासिया की तरफ जा सकेंगे।

नागपुर रोड से आने वाले वाहन ई एल सी चौक तिराह मिशन कंपाउंड पर सवारी ले जा सकेंगे एवं यात्रियों को लेकर वापस नागपुर की ओर जा सकेंगे।

प्रियदर्शनी पार्क से रोहना की तरफ जाने वाले वाहन बोधरी नदी की तरफ से ना जाते हुए पोआमा से जा सकेंगे।

चार फाटक से दुर्गा चौक की तरफ प्राइवेट वाहन जो प्रतिमा शोभा यात्रा से संबंधित ना हो दुर्गा चौक की तरफ नहीं जा सकेंगे सिवनी या नरसिंहपुर रोड का ट्रैफिक प्राइवेट वाहन पाटनी पेट्रोल पंप से होते हुए लालबाग चौक से होते हुए खजरी चौक से शहर में प्रवेश करेंगे यह वाहन यातायात चौराहे की तरफ नहीं आ सकेंगे

यदि आपातकालीन एंबुलेंस वाहन को ले जाना हो तो यातायात के दूरभाष नंबर-01762-244011 पर या कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01762-24488 पर संपर्क कर तुरन्त मार्ग योजना उपलब्ध कराई जाएगी इस पूरी व्यवस्था में आपातकालीन एंबुलेंस वाहनों को नहीं रोका जाएगा।

थाना यातायात जिला छिंदवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *