छिंदवाड़ा मेडीकल कॉलेज एम्स की तर्ज पर विकसित होगा: कमलनाथ

छिंदवाड़ा 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यहां मेडीकल कॉलेज एम्स की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। कमलनाथ आज यहां मेडीकल कालेज का उदघाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि छिंदवाडा का मेडीकल कॉलेज एम्स की तर्ज में छिंदवाडा इंस्टीट््यूट आफ मेडीकल सांइस के रुप में विकसित होगा। यहां सुपर स्पेशियलटी अस्पताल भी बनेगा। उन्होंने कहा कि वर्षो से मेरा सपना था कि जिले में बेहतर स्वास्य सुविधा विकसित हो ताकि जिले के मरीजों को इलाज के लिए नागपुर या कही ओर जाना न पडे। उन्होंने कहा कि छिंदवाडा मेडीकल कालेज की स्वीकृति मार्च 2014 में यूपीए सरकार ने की थी, किंतु इसका शिलान्यास शिवराज करके चले गये थे।

कमलनाथ ने इस अवसर पर किसान ॠण माफी के प्रमाणपत्र वितरित करते हुए कहा कि अगले पांच दिन में पच्चीस लाख किसानों का ॠण माफ होने जा रहा है, परंतु ऋण माफी किसानों की खुशहाली का समाधान नही है, यह तो फर्स्ट ऐड है। आज असली चुनौती किसानों को उनके उत्पादन का समुचित मूल्य दिलाना है। उन्होने कहा कि मक्का पर बोनस तो मिलेगा मिलेगा। कार्यक्रम के मध्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग सक्सेना ने घोषणा की कि जिले में 45 तालाबो के निर्माण के लिए 57 करोड रुपये स्वीकृत किये गये है तथा 2 मार्च को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में नवदंपत्तियो को मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से एक एक सिलाई मशीन भेंट की जायेगी। कार्यक्रम में पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल, पी एच ई मंत्री सुखदेव पांसे पूर्व विधायक दीपक सक्सेना सहित जिले के छहो विधायक उपस्थित थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *