चुनाव नतीजों से पहले बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्‍स 39 हजार के पार

मुंबई
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बुधवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. हालांकि कुछ मिनट बाद ही बाजार में रौनक लौट आई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 150 अंक से ज्‍यादा की बढ़त के साथ 39,120 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 25 अंक की तेजी के साथ 11,730 के स्‍तर को पार कर गया.

शुरुआती मिनटों में आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एचसीएल, एचडीएफसी और रिलायंस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए.वहीं यस बैंक, इंडस्‍इंड बैंक, आईटीसी , एचयूएल, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर टूट गए.

मंगलवार को बाजार का हाल

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स रिकॉर्ड 39570 के स्‍तर को पार कर गया. शेयर बाजार के इतिहास में यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स ने इतनी बड़ी बढ़त दर्ज की है. लेकिन आखिरी घंटे में बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 383 अंक टूटकर 38,970 अंक पर रहा जबकि निफ्टी 119.15 अंक के नुकसान से 11,709 अंक के स्‍तर पर आ गया.

मंगलवार को सबसे अधिक गिरावट टाटा मोटर्स के शेयर में रही. तिमाही नतीजों में नुकसान की वजह से टाटा मोटर्स के शेयर 7 फीसदी से अधिक टूट गए. बता दें कि टाटा मोटर्स को पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में 28 हजार 724 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ था.

सोमवार को 1400 अंक से ज्‍यादा मजबूत सेंसेक्‍स

रविवार के एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी की उम्‍मीदों की वजह से सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1421 की बढ़त के साथ 39,352 के स्‍तर पर बंद हुआ. सेंसेक्‍स 10 साल के उच्‍चतम स्‍तर की बढ़त पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 421 अंक मजबूत होकर 11,828 के स्‍तर पर रहा.

इस बीच, बुधवार को रुपये में मामूली तेजी के साथ शुरुआात हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 69.68 रुपये के स्तर पर खुला. बता दें कि मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की के साथ 69.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. जबकि सोमवार को रुपया 49 पैसे के सुधार कर 69.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *