चीन के साथ व्यापार घाटा को बरकरार नहीं रहने दे सकते: ट्रंप

अमेरिका  
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चीन के साथ भारी-भरकम व्यापार घाटा को बरकरार नहीं रहने दे सकते हैं। ट्रंप ने यह टिप्पणी दोनों देशों के अधिकारियों के बीच व्यापार वार्ता के नये दौर के समाप्त होने के एक दिन बाद की है।

उन्होंने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि आप जिसकी बात कर रहे हैं, यदि हमने चीन के साथ सौदा किया तो यह हमारे लिये नयी दुनिया होगी। हमें हर साल चीन के साथ व्यापार में 500 अरब डॉलर का नुकसान होता है और यह कई साल से हो रहा है। हम इसे और नहीं चलने दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि ट्रंप पांच फरवरी को स्टेट ऑफ दी यूनियन संबोधन दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *