गुरप्रीत, सुनील को एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत

शियान
भारत के गुरप्रीत ंिसह और सुनील कुमार ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के ग्रीको रोमन में अपने अपने वर्ग में रजत पदक जीता । टूर्नामेंट में अब एक ही दिन बचा है । गुरप्रीत को 77 किलोवर्ग के फाइनल में कोरिया के हियोनवू किम ने 8 . 0 से हराया । गुरप्रीत ने कतर के बखित शरीफ ब्रद को क्वार्टर फाइनल में 10 . 0 से हराया । वहीं अंतिम चार में कजाखस्तान के तमेरलान शादुकायेव को 6 . 5 से हराया । वहीं 87 किलो वर्ग में सुनील कुमार कजाखस्तान के अजामत कुस्कुबायेव को हराकर फाइनल में पहुंच गए जिसमें उन्हें ईरान के हुसैन अहमद ने हराया । इससे पहले सुनील ने ताजिकिस्तान के तोखिरजोन ओखोनोव को 14 . 7 से मात दी थी । प्रेम भी 130 किलो में पदक के दावेदार थे । जो क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के मुमिनजोन अब्दुल्लायेव से हार गए लेकिन उनके फाइनल में पहुंचने से उसने कांस्य पदक प्लेआफ में जगह बनाई । उन्हें हालांकि कजाखस्तान के दामिर कुजेमबायेव ने मात दी । भारत का अभियान 55 और 63 किलो वर्ग में खत्म हो गया जब मनजीत और विक्रम कुराडे हारकर बाहर हो गए।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *