क्रॉसबो कप में शिरकत करेंगे भारतीय निशानेबाज

मेरठ
फिलीपींस की राजधानी मनीला में 28 अप्रैल से खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रॉसबो फेडरेशन कप में भारतीय निशानेबाज हिस्सा लेंगे। क्रॉसबो शूटिंग एसोसिएशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि 18 मीटर तथा 25 मीटर रेंज पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में रविन्द्र कुमार को मैनेजर और सुनीता कौशिक को कोच नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिता में अनिल कौशिक, प्रद्युमन, अमन कुजर, अतिशय कौशिक, विक्रांत ठाकुर, रौहित चैधरी, देवराज, अमित कुमार और राहुल सोनकर आदि भाग लेंगे।

कौशिक ने कहा कि भारतीय टीम कड़ी मेहनत के साथ तैयार है और ज्यादा से ज्यादा स्वर्ण पदक जीतकर सर्वाधिक अंक लेकर लौटेगी। उन्होंने बताया कि शुद्ध पीतल से बना करीब 10 किलोग्राम वजन का 36 इंच का कप सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत में इस खेल की स्थापना तीन अक्टूबर 2012 की गई थी और तब से विश्व क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप में अपने निशानेबाजों का का सिक्का जमा चुकी है। एसोसिएशन अब तक आठ राष्ट्रीय, तीन फेडरेशन कप तथा एक अंतराष्ट्रीय क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन भारत में करा चुकी है। पहली चैंपियनशिप आगरा में 2012 में हुई थी जिसमें विश्व की सबसे बड़ी शील्ड प्रदान की गई थी जो लिम्का बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है जबकि सातवीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप नोएडा में वर्ष 2018 में आयोजित की गई थी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *