कोरोना से लड़ाई: जिलों के अस्पतालों को जांच केंद्रों से जोड़ा गया

पटना 
बिहार सरकार ने कोरोना वायरस की जांच को लेकर सभी जिलों में स्थित जिला अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को जांच केंद्रों से जोड़ दिया गया है। जिलों के अस्पतालामें जो नमूने एकत्र किए जाएंगे वह निर्धारित जांच केंद्रों को ही भेजे जाएंगे।  

आईजीआईएमएस से 11 जिले जोड़े गए 
गुरुवार को जारी निर्देश के अनुसार इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, शेखपुरा पटना से 11 जिलो को जोड़ा गया है। इनमें कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, बक्सर, भोजपुर, अरवल, नालंदा, नवादा और सारण शामिल हैं।

आरएमआरआई से जुड़े 18 जिले 
आरएमआरआई पटना से 18 जिलों को जोड़ा गया है। इनमें चंपारण, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, खगड़िया शामिल हैं।

दरभंगा मेडिकल कॉलेज से 9 जिलों के सैंपल की होगी जांच 
दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित जांच केंद्र से 9 जिलों को जोड़ा गया है। इन जिलों मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और दरभंगा शामिल हैं।

फिलहार डीएमसीएच पूरी तरह सक्रिय नहीं 
राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार दरभंगा स्थित जांच केंद्र के पूरी तरह सक्रिय होने तक उससे संबंधित जिलों में एकत्र किए गए नमूने जांच के लिए आरएमआरआई भेजे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *