कोरोना व जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए किए जा रहे कामों का निरीक्षण

रायपुर
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रायपुर नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेने नगरीय प्रशासन सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने आज विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने आयुक्त, अपर आयुक्त एवं जोन आयुक्त से डोर टू डोर कचरा संग्रहण की जानकारी लेकर व्यवस्था का अवलोकन किया। साथ ही लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की निरंतरता, सोशल डिस्टन्सिंग हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी ली। इस दौरान भाटागांव स्थित जलशोधन संयंत्र सहित उन बस्तियों का दौरा भी किया गया जहां पीलिया के प्रकरण सामने आए थे। उन्होंने भाटागांव जल संयंत्र का निरीक्षण कर क्लोरीन की मात्रा व जल वितरण नेटवर्क की संपूर्ण जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने निर्देशित किया कि जल शोधन संयंत्र और सभी ओवरहेड टैंक से पानी के सैंपल रोज लिए जाएं और इसे जांच के लिए एनएबीएल के लैब भेजे जाएं।

उन्होंने निगम के जोन क्रमांक 5 के बंधवा पारा,खो खो पारा पहुंचकर पीलिया प्रभावित मरीजों के परिवारों से मुलाकात कर उनसे स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने एहतियात के तौर पर प्रभावित क्षेत्रों के हर घर में क्लोरीन टेबलेट बांटने, नालियों की नियमित साफ-सफाई करने के लिए अधिकारियो से कहा है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार, सूडा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे, अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य सहित विभागीय अधिकारी भी उनके साथ थे। इसी कड़ी में 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे सभी जोन कमिश्नर की बैठक  बुलाई  गयी है ,जिसमे जोनवार जलापूर्ति व्यवस्था, जल शुद्धीकरण सहित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *