केले से भरी गाड़ी के चालक ने हाथी को दिया केला, महावत ने लपका,हाथी को आया गुस्सा, सूंड से पटककर ले ली जान

  1. केले से भरी गाड़ी के चालक ने हाथी को दिया केला, महावत ने लपका,हाथी को आया गुस्सा, सूंड से पटककर ले ली जान

 

सिवनी / इन दिनों शहर सहित नगर के आस पास के गांव में एक हाथी को अपने साथ लेकर लगभग 15 लोग घूम कर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं। मंगलवार को दोपहर लगभग 2 बजे उनके पास से निकल रही एक गाड़ी चालक ने जैसे ही हाथी को केला खिलाना चाहा उसी बीच हाथी के आसपास रहने वाले उनके महावत संरक्षक ने केला को ले लिया जिसके चलते हाथी को इतना जोर के गुस्सा आया कि उन्होंने अपने संरक्षक महावत को सूंड से लपेट कर जमीन में पटका और उसके ऊपर पैर रख दिया। इस घटना की सूचना जैसे ही बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर को लगी उन्होंने तत्काल गंभीर रूप से जख्मी 56 वर्षीय भरत वासुदेव पिता राजाराम वासुदेव निवासी दमोह को उपचारार्थ जिला अस्पताल भिजवाया। जहां बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव का पंचनामा बुधवार को किया जाएगा व पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी से बंडोल हाथी को अपने साथ में लेकर हाथी के दल में शामिल लगभग 13 लोग बंडोल पहुंचे। वही बंडोल पहुंचने से पहले राहीवाड़ा के समीप रेस्टोरेंट पहुंचे तभी हाथी के पास चार पांच लोग मौजूद थे। तथा कुछ लोग आगे हाथ देकर राहगीरों से दक्षिणा मांग रहे थे। इसी दौरान बंडोल से सिवनी दिशा की ओर एक गाड़ी जा रही थी। जिसमें केले भरे हुए थे। गाड़ी चालक ने दूर से ही हाथी को देखकर केला खिलाने की इच्छा से गाड़ी को वहां रोका। जहां गाड़ी चालक हाथी को केला देने लगा। इसी बीच हाथी के पास नीचे खड़े व्यक्ति ने केला को अपने हाथ में ले लिया। वही हाथी को केला नहीं मिलने से हाथी क्रोधित हो उठा और एक झटके में ही भरत को सूंड में लपेट कर जमीन में पटक दिया। यह घटना होते ही वहां हड़कंप मच गया। पास के लोगों ने हाथी से दूर भरत को खींचकर ले गए तथा इसकी सूचना बंडोल थाना को जैसे लगी उन्होंने उपचार के लिए जख्मी व्यक्ति को जिला अस्पताल भिजवाया जहां बीच रास्ते में ही भरत ने दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र अनिल वासुदेव दमोह को बुलाकर मर्ग कायम किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *