केन्द्र में मोदी सरकार बनते ही प्रदेश में गिर जाएगी कांग्रेस की सरकार’

इंदौर
 लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में घमासान शुरु हो गया है। एक तरफ जहां कांग्रेस अपने वचन पत्र के ज़रिये लोकसभा चुनाव साधने में जुटी हुई है। वहीं, बीजेपी इस घमासान में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार पर लगातार हमले करने लगी है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने का बयान अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि, अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एमपी की सरकार गिराने का बयान सामने आया है। दरअसल, इंदौर में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान राकेश सिंह ने मंच से भाषण देते हुए कहा कि, 2014 की तरह इस बार के लोकसभा चुनाव में केन्द्र में मोदी सरकार ही बनेगी। इसके कुछ महीनों बाद ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिर जाएगी। बता दें कि, कुछ दिनों पहले कैलाश विजयवर्गीय अपने बयान में कह चुके हैं कि, 'बॉस का इशारा होते ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरा देंगे।'

राज्य में एक बार फिर बनेगी बीजेपी की सरकार

आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव की तैयारी के चलते प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीजेपी ने ग्राम नगर केंद्र पालक संयोजक सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में शामिल हुए राकेश सिंह ने अपने भाषण में कहा कि, पहले की तरह इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही सरकार बनेगी और केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार गिर जाएगी। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी। अपने भाषण में सिंह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि, मैंने कार्यकर्ताओं से कह रखा है कि, केंद्र में बीजेपी की सरकार बनवाएं। फिर देखिये कि, प्रदेश की लंगड़ी-लूली सरकार खुद ब खुद गिर जाएगी। राकेश सिंह ने कहा कि, प्रदेश सरकार ख़ुद अंतर्विरोध में घिरी हुई है, ट्रांसफ़र अब इंडस्ट्री बन गया है। मंत्रीमंडल के दोबारा गठन के सामने सारी बातें सामने भी आ जाएगी। सिंह ने कहा कि, सरकार गिरने के लिए समय और परिस्थितियां इंतजार कर रही हैं।

कांग्रेस ने बताया कुंठित मानसिकता का शिकार

राकेश सिंह के बयान के बाद हमलावर हुई कांग्रेस ने उनके बयान को कुंठित मानसिकता का प्रतीक बताया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने एक हिन्दी वेबसाइट को दिये साक्षात्कार में कहा कि, 'बीजेपी आज भी खरीद फरोख्त करके सरकार बनाने की मंशा पाले हुए है। हालांकि, उसे ये बात अच्छे से समझना होगी कि प्रदेश के विधायक उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं। अगर ऐसा होना होता, तो अब तक बीजेपी अपनी मंशा स्वरूप प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब हो चुकी होती।' उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी को ये बात कबूल कर लेना चाहिए कि, अब प्रदेश की जनता ने उसे नकार दिया है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *