केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की सीट बदली, अब चंबल की इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

ग्वालियर 
मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट घोषित कर दी है. इसमें 15 नामों का ऐलान किया गया है. इन सीटों पर चार मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की सीट बदलकर उन्हें मुरैना से टिकट दिया गया है. वे ग्वालियर से सांसद हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को फिर से जबलपुर से टिकट दिया गया है.

दरअसल, नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर से मौजूदा सांसद हैं. अब वे चम्बल की ही मुरैना सीट से लड़ेंगे. कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार उनकी सीट बदली जा सकती है. बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद इस बाद पर मुहर लग गई. हालांकि ग्वालियर सीट पर बीजेपी ने अभी नए उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

नरेंद्र सिंह तोमर के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो,

  1.  नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर नगर निगम के पार्षद रहे
  2.  1977 में जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बने,
  3.  1984 में युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री बने, 1991 में प्रदेश अध्यक्ष,
  4. 1993 में ग्वालियर विधानसभा से पहला चुनाव लड़े, हार गए,
  5. 1998 में ग्वालियर विधानसभा से चुनाव जीते,
  6.  2003 में ग्वालियर विधानसभा से चुनाव जीते,
  7.  2003 से 2007 तक एमपी में कैबिनेट मंत्री रहे,
  8.  20 नवंबर 2006 में प्रदेश अध्यक्ष चुने गए,
  9.  2009 में वह राज्यसभा के सदस्य भी रहे,
  10.  2009 में ही मुरैना से लोकसभा के चुनाव जीते,
  11.  2014 में ग्वालियर से लोकसभा चुनाव जीते,
  12.  केंद्र में 27 मई 2014 से कैबिनेट मंत्री है तोमर

बीजेपी ने पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के जिन 15 सीटों पर टिकट पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है उनमें, बैतूल से दुर्गा दास उइके, मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, रीवा से जनार्दन मिश्रा, दमोह से प्रह्लाद पटेल, सतना से गणेश सिंह, खंडवा से नंद कुमार सिंह चौहान, सीधी से रीती पाठक, होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह, शहडोल से हिमाद्री सिंह, जबलपुर से राकेश सिंह, टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, भिंड से संध्या राय को टिकट दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *