कुर्सी संकट में, बिना सुरक्षा ‘गुमनाम’ जगह के लिए रवाना हुए कुमारस्वामी

बेंगलुरु 
कर्नाटक में एक बार फिर सियासी नाटक ने जोर पकड़ा है. कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार संकट में है. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने को लेकर एक्टिव होती दिख रही है. जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वह अभी मुंबई में हैं. और पार्टी की तरफ से सभी को मनाने की कोशिश की जा रही हैं.
डीके शिवकुमार के पक्ष में सोशल मीडिया पर कैंपेन
एक तरफ कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस सरकार पर संकट खड़ा है. तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर डीके शिवकुमार के पक्ष में कैंपेन चलाया जा रहा है. कैंपेन में मांग की जा रही है कि शिवकुमार के हाथ में राज्य की कमान सौंपी जाए.
कहां चले गए सीएम कुमारस्वामी?
सरकार के संकट में होने के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी एक गुमनाम जगह चले गए हैं. खास बात ये भी है कि वह जहां गए हैं वहां अपने साथ सुरक्षा नहीं ले गए हैं. वह कहां गए हैं, किसी को पता नहीं. लेकिन सियासी संकट के इस बीच इस तरह सीएम का चला जाना हर किसी को हैरान कर रहा है. ना सिर्फ कुमारस्वामी बल्कि JDS के रामालिंगा रेड्डी भी किसी अज्ञात जगह पर निकल गए हैं. बताया जा रहा है कि वह सीएम एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात कर सकते हैं. 
बीजेपी को डर, कहीं उल्टा ना पड़ जाए ऑपरेशन लोटस!
कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच एक नई बात उभर कर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की मानें को जिस तरह ऑपरेशन लोटस के उल्टा पड़ जाने की आशंका जताई जा रही है. उस बीच विधायकों ने किसी रिजॉर्ट में जाने से इनकार कर दिया है. साथ ही साथ विधायकों की ओर से बीएस येदियुरप्पा को कह दिया गया है कि भले ही वह उनपर विश्वास ना करें, लेकिन वे पार्टी के लिए वफादार हैं. 
कर्नाटक में सियासी नाटक
कर्नाटक में एक बार फिर सियासी नाटक ने जोर पकड़ा है. कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार संकट में है. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने को लेकर एक्टिव होती दिख रही है. जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वह अभी मुंबई में हैं. और पार्टी की तरफ से सभी को मनाने की कोशिश की जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *