कांग्रेस विधायकों: जेएन गणेश पर एफआईआर, पार्टी से भी सस्पेंड

बेंगलुरु
बेंगलुरु के इगलटन रिजॉर्ट के अंदर विधायकों में हुई मारपीट के मामले में कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने साथी विधायक जेएन गणेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में विवाद बढ़ता देख कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव के निर्देश पर केपीसीसी महासचिव वीवाई घोरपड़े ने गणेश को पार्टी से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने इस मामले की जांच के लिए डेप्युटी सीएम जी परमेश्वर के नेतृत्व में एक विशेष कमिटी गठित कर दी है। 

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक जेएन गणेश ने को दावा किया कि शनिवार की रात एक निजी रिजॉर्ट में अपने साथी विधायक आनंद सिंह के साथ हुई कथित झड़प में वह भी जख्मी हुए थे। गणेश ने संकेत दिए कि इगलटन रिजॉर्ट में उनके और आनंद के बीच झड़प हुई थी, लेकिन उन्होंने मीडिया में आ रही खबरों को नकारते हुए कहा कि 'बोतल से कोई हमला नहीं किया गया' था। गणेश ने कहा, 'मीडिया ने मेरी ओर से (आनंद सिंह के) सिर पर बोतले मारने,14 से 20 टांके पड़ने, जैसी जो भी बातें कही हैं, वे सब पूरी तरह गलत हैं।' 

गणेश ने कहा, 'मेरे द्वारा अपने अंगरक्षक पर हमले की भी खबरें गलत हैं। वह खुद यहां मौजूद है। यह भी झूठ है।' आनंद को अपने बड़े भाई जैसा बताते हुए गणेश ने कहा कि वह और उनका परिवार आनंद का सम्मान करता है और वे उन्हें 15-20 साल से जानते हैं। गणेश ने कहा, 'मैंने उनके साथ जानबूझकर यह सब नहीं किया। किसी मुद्दे पर भीमा नाइक (एक अन्य कांग्रेस विधायक) और आनंद सिंह के बीच मतभेद थे, मैंने (समझौता कराने के लिए) उन्हें साथ लाना चाहा, लेकिन कुछ गलत चीजें हो गईं।' 

'मैंने यह जानबूझकर नहीं किया' 
गणेश ने कहा कि इन बातों से यदि आनंद सिंह को दुख हुआ है तो 'मैं उनके परिवार से माफी मांगना चाहूंगा। यह जानबूझकर नहीं किया गया।' आनंद के जख्मी होने के बारे में पूछे जाने पर गणेश ने कहा, 'आप जैसा सोचते हैं वैसा कुछ नहीं है, मुझे भी चोटें आई हैं। मैं नहीं कह सकता, छोड़िए, आप जैसा सोच रहे वैसा कुछ नहीं है।' यह पूछे जाने पर कि वह मीडिया पर ठीकरा क्यों फोड़ रहे, इस पर गणेश ने कहा, 'आपसे किसने कहा कि मैंने (आनंद को) बोतल से मारा? मीडिया इस तरह दिखा रहा है जो गलत है। हमारा अंगरक्षक यहां है। उससे पूछिए।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *