कल से 3 दिवसीय कमांडर्स कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली
लद्दाख में भारत और चीन के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच बुधवार से दिल्ली में आर्मी के सभी कमांडरों की 3 दिवसीय कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है। 27 से 29 मई तक साउथ ब्लॉक में कमांडर्स कॉन्फ्रेंस होगी। यह साल में दो बार होती है। अप्रैल में होनी थी पर कोरोना की वजह से तब नहीं हो पाई थी।

एक आर्मी ऑफिसर ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस का चीन बॉर्डर पर चल रही तनातनी से कोई लेना नहीं है। यह कॉन्फ्रेंस पहले से तय थी। कॉन्फ्रेंस इस बार दो हिस्सों में की जाएगी। पहला हिस्सा- कल से तीन दिन तक चलेगा। फिर जून के आखिरी हफ्ते में दूसरा भाग होगा। हर बार आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की शुरूआत रक्षा मंत्री के संबोधन से होती है लेकिन फिलहाल कल से शुरू हो रही कॉन्फ्रेंस में यह कार्यक्रम में नहीं है।

भले ही यह अर्धवार्षिक रूटीन कमांडर्स कॉन्फ्रेंस हो लेकिन लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन के साथ बढ़ती तनातनी के मुद्दे पर भी इसमें चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कश्मीर में आतंक-विरोधी अभियानों पर भी चर्चा के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *