करियर में ऊंची उड़ान के लिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

इन दिनों ऑफिस का माहौल ऐसा हो गया है कि आपको लाख मेहनत करे के बाद भी अपनी पहचान बनाने में वक्त लग जाता है। आप अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं। इसके बावजूद भी आप अपनी मंजिल को हासिल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको अपने कार्यालय में बैठने के स्थान पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं कुछ जरूरी बातों को…

ऑफिस में बैठने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप जहां बैठ रहे हैं,उसके ठीक पीछे दीवार होनी चाहिए। इससे आपको सपोर्ट मिलता रहता है।

वहीं ऑफिस में बैठने से पहले आपको अपने कुर्सी का ध्यान भी रखना होता है कि आपकी कुर्सी किस तरह की है। अगर आपकी कुर्सी ऊपर की तरह आगे उठी हुई है तो इसका मतलब होता है कि आपको अपने कार्य में खूब तरक्की करेंगे।

ऑफिस में प्लास्टिक का इस्तेमाल न करके लकड़ी के फर्नीचर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह शुभ फलदायक होता है। टूटे हुए चीजों से दूर रहना चाहिए।

अगर आप खुद का ऑफिस चलाते हैं तो आपको दिशा का ध्यान जरूर रखना चाहिए। काम के दौरान अपना मुख, उत्तर या पूरब दिशा की तरफ रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *