कमलनाथ सरकार ने IAS अफसरों को दी नयी ज़िम्मेदारी

भोपाल
कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश में अब जिलों की कमान सीनियर आईएएस अफसरों को सौंप दी है. ये सभी सचिव, प्रमुख सचिव और एडिशनल चीफ सेक्रेट्री स्तर के अधिकारी हैं. ज़िलों में विकास की ज़िम्मेदारी अब इन अफसरों की होगी. इन्हें जनता की समस्याओं का निपटारा और सरकार की योजनाओं पर अमल कराना होगा. सभी अफसरों को 2 महीने में कम से कम एक बार अपने प्रभार वाले ज़िले का दौरा करना होगा.

किस अफसर को मिली कहां की ज़िम्मेदारी

  • मनोज श्रीवास्तव- भोपाल
  • गौरी सिंह -इंदौर
  • आईसीपी केसरी -जबलपुर
  • वीरा राणा- राजगढ़
  • मोहम्मद सुलेमान -होशंगाबाद
  • जेएन कंसोटिया- विदिशा
  • विनोद कुमार- टीकमगढ़
  • राजेश कुमार राजौरा -ग्वालियर
  • एस एन मिश्रा -रीवा
  • अश्विनी कुमार राय -मंदसौर
  • मलय श्रीवास्तव -बैतूल
  • अजीत केसरी- उज्जैन
  • पंकज राग- बड़वानी
  • अशोक शाह -शहडोल
  • मनोज गोविल- छिंदवाड़ा
  • अशोक वर्णवाल -सागर
  • प्रमोद अग्रवाल -मुरैना
  • मनु श्रीवास्तव -शाजापुर
  • पंकज अग्रवाल -खरगोन
  • के सी गुप्ता -श्योपुर
  • नीलम शमी राव -शिवपुरी
  • संजय दुबे -भिंड
  • नीरज मंडलोई -देवास
  • अनुपम राजन -गुना
  • अनिरुद्ध मुखर्जी -रतलाम
  • रमेश एस थेटे -निवाड़ी
  • संजय कुमार शुक्ला -नीमच
  • रश्मि अरुण शमी -सीहोर
  • हरी रंजन राव- खंडवा
  • मनीष रस्तोगी -रायसेन
  • दीपाली रस्तोगी -झाबुआ
  • पल्लवी जैन गोविल -सतना
  • शिव शेखर शुक्ला -अनूपपुर
  • नितेश कुमार व्यास- सिंगरौली
  • उमाकांत उमराव -उमरिया
  • खेनगवार देशमुख -नरसिंहपुर
  • सुखवीर सिंह- पन्ना
  • गुलशन बामरा -धार
  • मुकेश चंद्र गुप्ता -डिंडोरी
  • विवेक कुमार पोरवाल -बालाघाट
  • कविंद्र कियावत -कटनी
  • एम के अग्रवाल -अलीराजपुर
  • जयश्री कियावत -दतिया
  • एम बी ओझा -आगर मालवा
  • चंद्रशेखर बोरकर- सिवनी
  • राजीव चंद्र दुबे -अशोकनगर
  • नरेश पाल कुमार -सीधी
  • निशांत बरबड़े -छतरपुर
  • ज्ञानेश्वर बी पाटिल को बुरहानपुर की जिम्मेदारी दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *