कमलनाथ के मंत्री बोले, सचिन और रेखा का लाभ ना पार्टी को मिला ना देश को

भोपाल 
मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फिल्म स्टार रेखा को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सचिन तेंदुलकर और रेखा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था लेकिन दोनों का लाभ न तो कांग्रेस को मिला ना ही देश को मिला.

इंदौर में सेलिब्रिटी को चुनाव लड़ाने के मामले पर बोलते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि राजनेता का हक मारकर सेलीब्रिटी को लोकसभा का टिकट देना गलत है. इसका उन्होंने स्पष्ट रुप से विरोध किया है, इसके दुष्परिणाम हम पहले भी भुगत चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारे राजनेताओं में क्षमता है, उन्हें ही राज्यसभा और लोकसभा में भेजा जाना चाहिए.

सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें कमलनाथ ने कहा है कि लोकसभा में जिस भी मंत्री का क्षेत्र पार्टी हारेगी उस मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना होगा. वर्मा ने कहा कि यह एक अच्छा निर्णय यह है कि अपने मंत्रियों को तो अलर्ट होना ही चाहिए.

बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस में सुगबुगाहट तेज थी कि भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर करीना कपूर और इंदौर से सलमान खान चुनाव लड़ सकते हैं. पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसी मांग की गई थी. हालांकि इस पर पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *