ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में है भारत का खराब रिकाॅर्ड, जानें क्या कहता है इतिहास

 
सिडनी

इतिहास रचने की कवायद में जुटी भारतीय टीम को अंतिम लम्हों में चोटों के कारण झटका लगा लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली की टीम गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां शुरू हो रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। भारत चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है और टीम के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के चोटिल होने के बावजूद मेहमान टीम को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जीत के साथ श्रृंखला 3-1 से अपने नाम करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इशांत को भारत की अंतिम 13 सदस्यीय टीम में भी जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया 1947-48 से भारत की मेजबानी कर रहा है। टीम इंडिया ने इस दौरान 1980-81, 1985-86 और 2003-04 में श्रृंखला ड्रा कराई जबकि 1967-68, 1977-78, 1991-92, 1999-2000, 2007-08, 2011-12 और 2014-15 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं सिडनी में हो रहे इस मैच की बात करें तो भारत का प्रदर्शन यहां खराब ही रहा। 

जानें क्या कहता है इतिहास
दोनों देशों का इस मैदान पर 11 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें भारत एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा। इन 11 में से 5 ड्रा रहे तो 6 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते। पहला मुकाबला 12 दिसंबर 1947 को शुरू हुआ था जो ड्रा रहा। जानें अबतक हुए मैचों के परिणाम- 
12 दिसंबर 1947, मैच ड्रा
26 जनवरी 1968, ऑस्ट्रेलिया 144 रन 
7 जनवरी 1978, ऑस्ट्रेलिया एक पारी 2 रन से जीता
2 जनवरी 1981, आस्ट्रेलिया एक पारी 4 रन से जीता
2 जनवरी 1986, मैच ड्रा
2 जनवरी 1992, मैच ड्रा
2 जनवरी 2000, ऑस्ट्रेलिया एक पारी 141 रन से जीता
2 जनवरी 2004, मैच ड्रा
2 जनवरी 2008, ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता
3 जनवरी 2012, ऑस्ट्रेलिया एक पारी 68 रन से जीता
6 जनवरी 2015, मैच ड्रा    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *