ऑटो सेक्टर स्लोडाउन का असर, मारुति सुजुकी में 3,000 कॉन्ट्रैक्ट नौकरियां गईं

 
नई दिल्ली 

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने 3000 अस्थायी कर्मचारियों का कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब ऑटो इंडस्ट्री मांग में भारी गिरावट से गुजर रही है। 
कंपनी की वार्षिक आम बैठक में भार्गव ने शेयरहोल्डर्स को बताया, 'कारों की कीमतों में सुरक्षा मानदंडों और भारी टैक्स को जोड़ दिया गया है जो ग्राहकों के खरीदने की क्षमता को प्रभावित कर रहा है।' 

CNG कारों में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी 
शनिवार को रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया कि जुलाई में 9 महीने से लगातार ऑटो सेल्स में गिरावट देखने को मिल रही है। कई वाहन निर्माता कीमतों को स्थिर बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं या उत्पादन को अस्थायी रूप से रोक रहे हैं। 

सुजुकी सरकार की इलेक्ट्रिक वीइकल की योजना पर भी काम कर रही है। भार्गव ने आगे बताया कि इस साल मारुति, सीएनजी कारों की संख्या में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी कर रहा है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *