ऑंखफोड़वा कांड पीड़ितों को रेफर किया भोपाल, सीएम हेल्प लाइन में शिकायत के बाद हरकत में आया प्रबन्धन।

इंदौर के बाद छिन्दवाड़ा में भी हुआ ऑंखफोड़वा कांड!
4 मरीजों की मोतियाबिंद के ऑपरेशन में गई आंखों की रोशनी।

छिन्दवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 4 मरीजों के आंखों की रोशनी जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा में मरीजों की आंखों की रोशनी क्यो गई यह बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है जिला प्रशासन ने पीड़ितों को भोपाल रेफेर किया।

जिला अस्प्ताल में मरीजों की आँखो की रोशनी जाने के मामले में जिला अस्पताल का नेत्र विभाग और अस्प्ताल प्रबन्धन कुछ भी स्पष्ट कारण नही बता पा रहा है वही  एहतियातन अस्प्ताल प्रबंधन द्वारा ओटी सील कर दी गई है।

750 बिस्तर के जिला अस्पताल में  नेत्र विभाग के मात्र 30 बिस्तर ही है फिलहाल जहां नेत्र विभाग है वहां की बिल्डिंग पूरी जर्जर हो चुकी है बताया जा रहा है कि यहां आने वाले मरीजों में से बमुश्किल 4 से 5 मरीजों का ही ऑपरेशन हो पाता है पिछले माह की 18सितंबर को ग्रामीण अंचलों से आये 4 लोगो का जिला अस्पताल में 25 सितंबर को ऑपरेशन किया गया लेकिन 27 तारीख को जब उनके आंखों के सामने की पट्टी हटी तो केवल अंधेरा ही नजर आया,इस पर पीड़ितों को डॉक्टर ने कहा कि ड्राप देकर रवानगी देकर विश्वास दिलाया कि तीन चार दिनों में आपके आंखों में दिखाई देने लगेगा।

मुख्यमंत्री का गृह जिला होने बाबजूद भी जिला अस्पताल प्रबंधन सबक लेने के बजाय एक के बाद एक चूक सामने आ रही है पिछले दिनों यहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर, एक के बाद एक करके दो एच आईवी पॉजिटिव महिलाओ की डिलेवरी करवा दी गई और आज फिर नेत्र विभाग की खामियां सामने आ गई है मरीजों की आंखों की रोशनी क्यों गई इस पर ध्यान देने के बजाय नेत्र विभाग प्रमुख नेत्र चिकित्सक का अनुभव गिनाते नजर आ रहे है।

 

छिन्दवाड़ा के उभेगांव निवासी बुजुर्ग कलावती जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने इस उम्मीद के साथ आई थी कि उनकी आंखों में अच्छा दिखाई देने लगेगा लेकिन ऑपरेशन के बाद उसे मिला अंधेरा ही,कलावती के नाती द्वारा सीएम के हेल्प लाइन में शिकायत करने के बाद पूरा मामला सामने आया है इसके बाद जिला अस्पताल में सभी मरीजों अस्प्ताल बुलाया गया जहां से भोपाल भेजने की तैयारी चल रही है मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है उनकी आंखों में रोशनी लाने के तमाम प्रयास किये जायेंगे वही अब जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को अब इस कांड के बाद डर सता रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *