ऊर्जा राज्य मंत्री करेंगे आज करेंगे अभा पावर स्टेशन सम्मेलन का उद्घाटन

रायपुर। एनटीपीसी लिमिटेड के दो दिवसीय भारतीय पॉवर स्टेशन 2019 – अंतर्राष्ट्रीय प्रचालन एवं अनुरक्षण सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय राज्य मंत्री आर के सिंह द्वारा 13 फरवरी को दीनदयाल उपाध्याय प्रेक्षागृह में किया जाएगा. इस सम्मेलन में सचिव, विद्युत ए के भल्ला एवं एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह सहित विद्युत मंत्रालय एवं एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
महारत्न एनटीपीसी द्वारा प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को इस अखिल भारतीय पावर स्टेशन सम्मेलन का आयोजन सिंगरौली स्थित अपने प्रमुख पावर स्टेशन की प्रथम इकाई के इसी दिवस को हुए सिंक्रोनाइजेशन की महत्वपूर्ण उपल्ब्धि को रेखांकन के रूप में किया जाता है। एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा भारतीय पावर स्टेशन 2019 सम्मेलन का आयोजन कर एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण काम किया गया है, जिससे कि वैश्विक स्तर पर अपनायी जा रही श्रेष्ठ पद्धतियों और व्यावसायिक अवसरों को भारत लाया जा सके. इस वर्ष अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ सुरक्षित, विश्वसनीय, पर्यावरण अनुकूल एवं लचीला विद्युत उत्पादन  विषय पर आधारित आयोजित होने वाल यह एनटीपीसी का आठवां सम्मेलन है.
इस सम्मेलन में अमेरिका, जर्मनी, स्वीटजरलैंड,  चीन,  जापान, विद्युत उत्पादक जैसे कि एसईबी, एनएचपीसी डीवीसी, टीएचडीसी, वेदांता, रिलायंस पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, टाटा पावर, साथ ही,सीईआरसी, सीईए, एमएनआरई तथा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जैसे विद्युत क्षेत्र के हितग्राहक, अन्य संस्थान जैसे टेरी तथा विद्युत उत्पादक एवं सेवा प्रदाता जैसे कि सीमन्स, जीई, एल्सटोम,बीएचईएल, हिटाची, तोशिबा, मेग्गर इत्यादि के 500 से अधिक प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे. उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन का आयोजन पहली बार दिल्ली से बाहर किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *