ईरान पर प्रतिबंधों से चाबहार बंदरगाह परियोजना पर नहीं होगा असर: अमेरिका

वॉशिंगटन 
अमेरिका ने कहा है कि ईरान पर उसके प्रतिबंधों से चाबहार बंदरगाह परियोजना पर असर नहीं होगा। चाबहार बंदरगाह को भारत और ईरान मिलकर विकसित कर रहे हैं। अमेरिका के विदेश विभाग के अधिकारी ने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत समेत 8 देशों को ईरान से तेल आयात की छूट को जारी नहीं रखने के फैसले का चाबहार बंदरगाह परियोजना पर असर नहीं होगा। 
 
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया, 'अफगानिस्तान के आर्थिक विकास और उसके पुनर्निर्माण संबंधी मदद को प्रतिबंधों से छूट है, इसमें चाबहार बंदरगाह का विकास और इसका संचालन भी शामिल है। यह कल हुए ऐलान से प्रभावित नहीं होगा।' 

सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने फैसला किया कि जिन देशों को अमेरिका ने ईरान से तेल खरीदने की छूट दी थी, उसे जारी नहीं रखा जाएगा। प्रवक्ता ने कहा, 'राष्ट्रपति की दक्षिण एशिया की रणनीति में भारत द्वारा अफगानिस्तान के विकास में जारी सहयोग के साथ-साथ नई दिल्ली के साथ हमारे नजदीकी रिश्तों पर बल दिया गया है।' 

ट्रंप द्वारा लिए गए फैसले से जुड़े सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा, 'हम दोनों देशों के साथ नजदीकी रिश्ते बनाए रखना चाहते हैं और इसके साथ-साथ ईरान पर अधिकतम दबाव की नीति को भी क्रियान्वित रखना चाहते हैं।' 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *