ईआईआरएस का शुक्रगुजार हूं: फवाद मिर्जा

बेंगलुरु
पिछले साल जकार्ता एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाले भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किए जाने पर एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल (ईआईआरएस) का शुक्रिया अदा किया है। फवाद ने जकार्ता एशियाई खेलों में घुड़सवारी में रजत पदक जीतकर इस खेल में 36 साल बाद देश को पदक  दिलाया था था। फवाद ने अपनी इस सफलता के लिए बेंगलुरू स्थित ईआईआरएस और इसके चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक जीतू विरवानी का शुक्रिया अदा किया है।

फवाद ने कहा कि मैं खेल पुरस्कारों की चयन समिति का आभारी हूं, जिसने अर्जुन पुरस्कार के लिए मुझे उपयुक्त समझा। हमारे राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाना, मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा। इसके लिए मैं जीतू विरवानी और ईआईआरएस का आभारी हूं, जिन्होंने इस खेल के क्षेत्र में मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया। इनके बिना मैं अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाता। ईआईआरएस और इसके चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक जीतू विरवानी ने कहा कि भारतीय घुड़सवार के लिए यह एक गौरवपूर्ण समय है। मैं यह देखकर खुश हूं कि फवाद मिर्जा को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ओलम्पिक के लिए हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *