इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोले गए, हाई अलर्ट पर हरसूद ब्लॉक के 24 ग्राम

खण्डवा
लगातार वर्षा के कारण नर्मदा नदी के केचमेंट एरिया में हो रही निरन्तर वृद्धि के कारण ओंकारेश्वर एवं इंदिरा सागर जलाशय में वर्षा के जल की आवक में वृद्धि हो रही है। इसलिये इन्दिरा सागर बांध के 12 गेट खोले गए हैं । कुल 4090 क्युमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है ।

SDM डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि दोनों बांधों के बीच का जलस्तर समान बनाये रखने के लिये ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले जा रहे हैं । कुल 6200 क्युमैक्स पानी छोड़ने की संभावना है । सुरक्षा की दृष्टि से ओंकारेश्वर और खेड़ी घाट के नदी घाट आम लोगों के लिए बंद करा दिये गये हैं । घाटों पर दुकाने इत्यादि खाली करा दी गई हैं नावों का संचालन भी बंद है । प्रशासन, पुलिस और होमगार्ड का अमला सतत् निगरानी कर रहा है । पुनासा और हरसूद क्षेत्र में नर्मदा के निकटवर्ती सभी 24 ग्रामों में पटवारी और सचिव लगातार निगरानी कर रहे हैं । नर्मदा नदी खतरे के निशान से बहुत नीचे है । मोरटक्का या खेड़ी घाट में रेलमार्ग या सड़क मार्ग बंद होने की फिलहाल कोई आशंका नहीं है , और न ही बाढ़ जैसे हालात हैं । प्रशासन द्वारा सुरक्षा हेतु  एहतियाततन उपाय किये जा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *