इंग्लैंड रवाना होने से पहले बोले विराट- हालात नहीं, दबाव को संभालना सबसे अहम

 
मुंबई      
   
टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान के लिए बुधवार सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार शाम मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विराट ने कहा कि विश्व कप में परिस्थितियां नहीं, दबाव को संभाल पाना सबसे महत्वपूर्ण चीज है. हमारे सभी गेंदबाज तरो ताजा हैं, कोई भी थका हुआ नहीं दिखता.

कोहली ने कहा, 'यह अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप है. यहां हर टीम अच्छी है. आप अफगानिस्तान को ही ले लीजिए. वह पहले क्या थी और अब किस तरह की टीम हो गई है. हर मैच में आपको अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना होगा. इस विश्व कप में हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते.'

कोच शास्त्री ने कहा कि अगर हम अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं तो कप वापस आ सकता है. इसके लिए मजबूत प्रतिस्पर्धा है. यहां तक कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान 2015 की तुलना में बहुत मजबूत हैं. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा.

शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी माना है. उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप टीम में धोनी की बड़ी भूमिका है. इस प्रारूप में उनसे बेहतर कोई नहीं. खासकर उन पलों में जो खेल को बदल सकते हैं. वह इस विश्व कप में बड़ा खिलाड़ी साबित होंगे.'

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. टीम 25 और 28 मई को क्रमश: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.
 
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ऐसी टीम की अगुवाई करेंगे, जो मैच का रुख बदलने वाली टीमों से जरा भी कम नहीं है. 9 लीग मैचों में से 6 में जीत हासिल करना सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के मद्देनजर सही साबित हो सकता है.

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा

वर्ल्ड कप- 2019 में टीम इंडिया का शेड्यूल

25 मई: (वॉर्म-अप) भारत बनाम न्यूजीलैंड, ओवल

28 मई: (वॉर्म-अप) भारत बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ

…………………………………

1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन – 5 जून

2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल – 9 जून

3. भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज – 13 जून

4. भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड – 16 जून

5. भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन – 22 जून

6. भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड – 27 जून

7. भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून

8. भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई

9. भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स – 6 जुलाई

…………………………………

9 जुलाई: सेमीफाइनल 1, ओल्ड ट्रैफर्ड

11 जुलाई: सेमी-फाइनल 2, एजबेस्टन

14 जुलाई: फाइनल, लॉर्ड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *