आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

इंदौर 
मध्य प्रदेश के इंदौर में आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्लाईवुड के मालिक नरेश नवलानी के 12 ठिकानों पर छापा मारा, जहां करोड़ो की कार्रवाई का खुलासा हुआ है. 

दरअसल, कारोबारी नवलानी के साईबाग कॉलोनी निवास, रालामंडल फैक्ट्री, जीएनटी मार्केट की दुकानों और ऑफिस के अलावा उनके पार्टनर कॉलोनाइजर पप्पू मिश्रा और बादल माखीजा के घर पर छापे की कार्रवाई की, इसके अलावा नवलानी के एकाउंटेंट गोलू तिवारी के घर पर भी रेड डाली गई जिसमें करोड़ों की आयकर चोरी का खुलासा हुआ है.

इनकम टैक्स की टीम ने संदिग्ध लेनदेन के दस्तावेज, कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क जब्त की है नवलानी ने अपने पार्टनरों के साथ मिलकर अरबों रुपए का हेरफेर किया है. तीनों ने मिलकर शहर में कई कॉलोनी काटी हैं और बेनामी संपत्ति बनाई है.

इनकी लंबे समय से आयकर चोरी की शिकायतें मिल रहीं थीं, जिसपर आज करीब 150 आयकर और पुलिस अधिकारियों की टीम ने छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें दिल्ली, भोपाल, जबलपुर औऱ रायपुर के अधिकारी भी शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *