आपत्तिजनक बयान पर नेमार के खिलाफ यूएफा की जांच

पेरिस
यूरोपियन फुटबाल संघ (यूएफा) ने चैंपियंस लीग मैच के बाद पेरिस सेंट जर्मेन(पीएसजी) के स्टार फुटबालर नेमार के खिलाफ अनुशासनात्मक जांच शुरू कर दी है। पीएसजी चैंपियंस लीग के राउंड-16 के दूसरे चरण में छह मार्च को खेले गये मैच में प्रीमियर लीग टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड से 3-1 से मुकाबला गंवा बैठी थी, इससे औसत में 3-3 की बराबरी के कारण पीएसजी टूर्नामेंट से ही बाहर हो गयी थी। मैच रेफरी ने मैच में वीडियो रिव्यू वार प्रणाली के तहत मेहमान टीम को पेनल्टी दी थी और मार्कस राशफोर्ड ने इसपर गोल करते हुये पीएसजी को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। पैर की चोट का इलाज करा रहे नेमार इस मैच का हिस्सा नहीं थे और पार्क डेस प्रिंसेस स्टैंड में बैठकर मैच देख रहे थे। रेफरी के इस फैसले के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर रेफरी के खिलाफ कई अभद्र टिप्पणियां कर दी थीं। यूएफा ने कहा कि यूएफा की अनुशासनात्मक इकाई के संज्ञान के बाद फुटबाल संस्था ने पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी के खिलाफ उनकी की गयी अभद्र टिप्पणियों के लिये अनुशासनात्मक जांच शुरू कर दी है। दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी नेमार इस जांच के बाद दोषी पाये जाने पर निलंबन भी झेल सकते हैं। उनके क्लब के इस सत्र में बाहर होने के बाद अगले सत्र में नेमार पर यह बैन जारी रह सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *