आज से इंटरनेशनल हो जाएगा इंदौर एयरपोर्ट, दुबई के लिए उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट

इंदौर
इंदौर का देवी अहिल्या होलकर एयरपोर्ट आज से इंटरनेशनल हो रहा है.यहां आज विदेश के लिेए पहली फ्लाइट टेक ऑफ करेगी. एयर इंडिया की पहली फ्लाइट दुबई के लिए उड़ान भरेगी.

इंदौर के विकास में आज एक अध्याय और जुड़ने वाला है. प्रदेश की इस बिजनैस सिटी को इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल गया है जिस पर आज से इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. फिलहाल ये उड़ान सीमित हैं. पहली उड़ान इंदौर से दुबई के लिए आज से शुरू हो रही है. ये मौका एयर इंडिया को मिला है.

इंदौर से विदेश के लिए शुरू हो रही इस पहली उड़ान के यात्रियों का स्वागत मालवी परंपरा के मुताबिक किया जाएगा. यात्रियों को मालवी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया जाएगा. इस मौके पर एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी मौजूद रहेंगे. फ्लाइट को वॉटर सैल्यूट दिया जाएगा और सांस्कृतिक समारोह होगा.

इंदौर के इस एयरपोर्ट को 29 मई को इंटरनेशनल का दर्जा मिला था. केंद्र सरकार ने इस संबंध में गजट जारी किया था. इंदौर व्यावसायिक और आईटी राजधानी होने के कारण यहां से बड़ी संख्या में यात्री विदेश जाते हैं. इसलिए काफी समय से यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *