आजम को मिला अखिलेश का साथ, ‘छोटी बहू’ अपर्णा को अब भी कार्रवाई की उम्मीद

लखनऊ
आजम खान की जया प्रदा पर की गई टिप्पणी को लेकर बवाल मचा है। हालांकि उन पर कार्रवाई तो दूर अखिलेश यादव ने आजम का बचाव किया है। दूसरी ओर, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने आजम को जमकर निशाने पर लिया है। अपर्णा ने कहा कि आजम के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। महिलाओं के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, फिर भले ही उसका पद जो भी हो।

आजम खान एक वरिष्ठ और दिग्गज नेता हैं, मैं उनका पूरा सम्मान करती हूं। उन्होंने जो बयान दिया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है और गैरजरूरी था। राजनीतिक विरोधी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना सही नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया और ऐसी क्या वजह थी कि उन्हें ये शब्द इस्तेमाल करने पड़े।' एसपी के टिकट पर 2017 विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं अपर्णा यादव ने कहा, 'आजम के बयान पर वहां मौजूद लोग तालियां बजा रहे थे। राजनीति का यह स्तर देखकर हैरानी होती है।'

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के विवादित बयानों पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 72 घंटे, बीएसपी प्रमुख मायावती को 48 घंटे, बीजेपी नेता मेनका गांधी को 48 घंटे और एसपी नेता आजम खान को 72 घंटे तक प्रचार करने से रोक दिया है।

आजम के बयान के समय मंच पर अखिलेश की मौजदूगी पर अपर्णा ने कहा कि मुझे उम्मीद है पार्टी अध्यक्ष (अखिलेश) आजम के बयान का संज्ञान लेंगे। उन्होंने कहा, 'अखिलेशजी महिलाओं को लेकर हमेशा से बेहद संवेदनशील रहे हैं। मुझे उम्मीद है वह आजम से बात करेंगे।'

अखिलेश यादव ने किया आजम का बचाव
इससे पहले सोमवार को मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने आजम का बचाव करते हुए कहा था कि आजम ने आरएसएस की वेशभूषा के बारे में बात की थी, उनका इशारा किसी और की तरफ था। उन्होंने कहा, 'हम समाजवादी लोग हैं, हम किसी के बारे में और किसी महिला के बारे में तो बिल्कुल भी गलत नहीं बोल सकते।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *