आकाश चोपड़ा ने बताया, गांगुली को KKR के कप्तान पद से हटाना चाहते थे बुकानन और वह इसमें सफल भी हुए

 नई दिल्ली 
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में कोच जॉन बुकानन और सौरव गांगुली के रिश्तों को खुलासा किया है। जॉन बुकानन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कोच रह चुके हैं और सौरव गांगुली उसी टीम के कप्तान थे। आकाश चोपड़ा ने हाल ही में बताया कि जॉन बुकानन और सौरव गांगुली के रिश्ते इतने खराब हो गए थे कि वे दादा को कप्तान के पद से हटाना चाहते थे। आकाश ने आगे बताया कि बुकानन इसमें सफल भी रहे थे। 

आकाश चोपड़ा खुद भी 2008 में केकेआर की टीम का हिस्सा थे। उस सीजन में केकेआर की टीम छठे नंबर पर आई थी। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर कहा, ''आईपीएल के पहले साल बुकानन टीम के कोच थे। रिकी पोंटिंग भी केकेआर के लिए खेल रहे थे। उस वक्त सौरव गांगुली टीम के कप्तान थे। मैं सब कुछ बड़े करीब से देखा। शुरुआत में उनके रिश्ते ठीक थे, लेकिन बाद में ये बहुत खराब हो गए।''
 
उन्होंने आगे बताया, ''बुकानन 2003 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के सफल कोच थे। वह 2009 में केकेआर के लिए  मल्टीपल कप्तान चाहते थे, जबकि गांगुली ऐसा नहीं चाहते थे। 2018 में बुकानन ने गांगुली के साथ अपने मतभेदों को लेकर अपना नजरिया रखा था। बुकानन की कार्यशैली सौरव गांगुली से बिल्कुल अलग थी।''

आकाश चोपड़ा ने कहा, ''बुकानन गांगुली को कप्तान पद से हटाना चाहते थे। 2009 में यह हो भी गया, जब केकेआर के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम बने। तब केकेआर की टीम आठवें नंबर आई।'' चोपड़ा ने कहा, ''अंततः जॉन बुकानन को ही जाना पड़ा। बुकानन तीन कप्तान बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ। कुछ भी गलत होता वह गांगुली को दोषी ठहराते। केकेआर के इतिहास में दोनों के रिश्ते सबसे खराब रहे।''

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *