अल चापो दोषी करार, होगी आजीवन कारावास की सजा

न्यू यॉर्क 
मेक्सिको में कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर जोआक्विन ‘अल चापो’ गुजमैन को करीब 25 साल में किए गए अनेक अपराधों का दोषी ठहराया गया है। अल चापो को दुनिया के सबसे शक्तिशाली गिरोहों में से एक गिरोह के सरगना के रूप में कई अपराधों को अंजाम देने का दोषी पाया गया। कुख्यात संगठन ‘सिनालोआ गिरोह’ के पूर्व बॉस 61 वर्षीय अल चापो को अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है। 

तीन महीने लंबी सुनवाई के दौरान उसे धन शोधन और हथियार रखने के आरोप में भी मंगलवार को दोषी पाया गया। सुनवाई के दौरान गवाहों ने बताया कि चापो ने किस प्रकार लोगों की हत्या की और उसके रास्ते में आने वालों को जिंदा जला दिया। 

यूएस ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के अंतरराष्ट्रीय अभियानों के पूर्व प्रमुख माइक विजिल ने एएफपी को बताया, ‘यह फैसला मेक्सिको, अमेरिका समेत उन देशों के लिए कानून के शासन की जीत है, जो सिनालोआ गिरोह के पीड़ित रह चुके हैं।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *