अरविंदो अस्पताल के योद्धाओं का मंत्रियों ने बढ़ाया हौसला

इंदौर
कोरोना मरीजों के उपचार में इंदौर के अरविंदो अस्पताल ने अलग स्थान बनाया है। गत दिवस प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने यहां पहुंचकर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्रा ने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और उपचार के बारे में जानकारी ली। साथ ही डेडीकेटेड कोविड-19 के लिए चिन्हित अरविंदो अस्पताल द्वारा प्रदेश में सबसे पहले शुरू की गई प्लाज्मा थेरेपी के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी को लेकर डॉक्टर्स को बधाई दी। अस्पताल के हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू ) में जाकर में जाकर कोरोना के मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना । मंत्रीद्वय ने अस्पताल के संस्थापक और चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी, चेयरपर्सन डॉ मंजूश्री भंडारी, महासचिव डॉ महेश भंडारी, श्वसन रोग विभाग के एचओडी डॉ रवि डोसी, मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ आरके झा के निर्देशन में अस्पताल की सुविधाओं और उपचार व्यवस्था की तारीफ करते हुए उन्होंने डॉ भंडारी को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *