अमेरिका में विमान हादसा, पांच लोगों की मौत

योर्बा लिंडा 
अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में रविवार को एक विमान दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों के मुताबिक एक छोटे विमान के कुछ हिस्से लैंडिंग से पहले नजदीक के इलाके में स्थित एक मकान पर गिर गए। उससे मकान में आग लग गई। 

ऑरेंज काउंटी शेरिफ के लेफ्टिनेंट कोरी मार्टिनो ने रविवार रात बताया कि हादसे के बाद विमान का पायलट और मकान में रहने वाले चार लोग आग की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि जिस घर में आग लगी उसमें दो महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई। 

हालांकि अभी तक उनके नाम और आयु के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है। संघीय विमानन विभाग के प्रवक्ता एलन कैनिट्जर ने कहा कि घटना दोपहर करीब दो बजे कैसना 414ए विमान के साथ हुई जिसने फुलरटन म्यूनिसिपल हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान का मुख्य कैबिन और एक इंजन दो मंजिला मकान पर गिरे, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *